Saturday, October 9, 2021

राजकुमार जानी

आज 8 अक्टूबर को *फिल्मी दुनिया में अपनी हर दिल अजीज व सबसे दमदार,दबंग,जोरदार आवाज़ में ख़ास,अलग हटके डायलॉग डिलीवरी (संवाद अदायगी) के लिए मशहूर अभिनेता दिवंगत राजकुमार जी* के जन्मदिन पर शत शत नमन है।

उनके विषय मे एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत है।

*अभिनेता,राज कुमार-जीवनी*
*लेखक व संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*

1)- *जन्म नाम-कुलभूषण पँडित/पिता-जोगेश्वर नाथ पँडित*
2)- *जन्म-8 अक्टूबर,1926,लोरा लाई,बलूचिस्तान,ब्रिटिश इंडिया*
3)- *मृत्यु-3 जुलाई,1996,(उम्र 69 में),बम्बई,महाराष्ट्र*
4)- *मूलतः कश्मीरी पंडित*
5)- *फिल्मी नाम-राजकुमार*
6)- *तकिया कलाम-जानी*
7)- *बलूचिस्तान से बम्बई पहुँचे 1940 में*
8)- *बॉम्बे में पुलिस सब इंस्पेक्टर- 1949 से 1950 तक,रहे फिर सर्विस छोड़नी पड़ी (हत्या के आरोप में)*
9)- *पत्नी-जेनिफ़र सोलोमन,एंग्लो इंडियन,यहूदी,एयर होस्टेस,(बादमे गायत्री नाम)*
10)- *बच्चे 3*
१)- *पुरुरवा (पुरु) कुलभूषण पँडित,(बॉलीवुड फिल्म अभिनेता)*
२)- *पाणिनी कुलभूषण पँडित*
३)-  *पुत्री-रानी/वास्तविकता पँडित,(बॉलीवुड एक्ट्रेस,debut फ़िल्म-8 the power of शनि),व फैशन डिजाइनर*
-----//-----//-----//-----//-----
11)- *फिल्मी जीवन-1952 से 1996*
12)- *प्रथम फ़िल्म-रँगीली 1952*
13)- *अंतिम फ़िल्म-गॉड एंड गन 1995*
14)- *मृत्यु-गले के कैंसर से*
15)- *उनकी इच्छा अनुसार, बॉलीवुड व देशवासियों को मृत्यु की ख़बर उनकी अंत्येष्टि पूर्ण होने के बाद दी गयी*
16)- *फिल्मो में उनकी संवाद अदायगी,डायलॉग डिलीवरी का शानदार अंदाज़,दमदार,दबंग आवाज़ में डायलॉग के लिए देश विदेश में नाम कमाया*
17)- *प्रमुख फिल्मे व किरदार*  ...

१)- *मदर इंडिय- 1957 में श्यामू*
२)- *नौ शेरवान ए आदिल-1957 में शहज़ादा नौशाजाद/जोसेफ़*
३)- *दुल्हन-1958 में मोहन*
४)- *पंचायत-1958 में मोहन*
५)- *पैग़ाम-1959 में रामलाल*
६)- *शरारत-1959 में सूरज*
७)- *अर्धांगिनी-1959 में प्रकाश*
८)- *उजाला-1959 में कालू*
९)- *दिल अपना प्रीत पराई-1960 में डॉ सुशील वर्मा*
१०)- *घराना-1961 में कैलाश*
११)- *दिल एक मंदिर-1963 में राम*
१२)- *गोदान-1963 में हरी*
१३)- *फूल बने अँगारे-1963 में कैप्टन राजेश*
१४)- *प्यार का बंधन-1963 में कालू*
१५)- *जिंदगी-1964 में गोपाल*
१६)- *वक्त-1965 में राजू*
१७)- *काज़ल-1965 में मोती*
१८)- *ऊँचे लोग-1965 में इंस्पेक्टर श्रीकांत*
१९)- *रिश्ते नाते-1965 में सुंदर*
२०)- *हमराज-1967 में कैप्टन राजेश*
२१)- *नई रोशनी-1967 में ज्योति कुमार*
२२)- *मेरे हुजूर-1968 में नवाब सलीम*
२३)- *नीलकमल-1968 में चित्रसेन*
२४)- *वासना-1968 में कैलाश चंदर*
२५)- *हीर राँझा-1970 में राँझा*
२६)- *लाल पत्थर-1971 में कुंवर बहादुर ज्ञान शंकर रॉय*
२७)- *मर्यादा-1972 में राजा बाबू/राज बहादुर*
२८)- *पाकीज़ा-1972 में सलीम अहमद खान*
२९)- *दिल का राजा-1972 में राजा विचित्र रघुपति सिंह/राजा राजसिंह 'राजू' डबल रोल*
३०)- *हिंदुस्तान की क़सम-1973 में राजीव*
३१)- *36 घण्टे-1974 में एडिटर अशोक रॉय*
३२)- *एक से बढ़कर एक-1976 मे शंकर*
३३)- *कर्मयोगी-1978 में शंकर/मोहन डबल रोल*
३४)- *चंबल की कसम-1980 में ठाकुर सूरज सिंह*
३५)- *बुलंदी-1981 में प्रोफेसर सतीश खुराना*
३६)- *क़ुदरत-1981 में चौधरी जनक सिंह*
३७)- *धर्म काँटा-1982 में ठाकुर भवानी सिंह*
३८)- *एक नई पहेली-1984 में उपेंद्र नाथ*
३९)- *राज तिलक-1984 में समध खान*
४०)- *शरारा-1984 में धर्मवीर सिंह पठान*
४१)- *इतिहास-1987 में जोगिंदर सिंह*
४२)- *मरते दम तक-1987 मे इंस्पेक्टर राणे/राणा*
४३)- *मोहब्बत का फ़ैसला-1987 में पँडित कृष्णकांत*
४४)- *मोहब्बत के दुश्मन-1988 में रहमत खान*
४५)- *साजिश-1988 में कैलाश*
४६)- *महावीरा-1988 में dsp कर्मवीर/डॉन*
४७)- *देश के दुश्मन-1989 में शेर खान*
४८)- *जंगबाज-1989 में एडव्होकेट कृष्ण प्रसाद सक्सेना*
४९)- *गलियों का बादशाह-1989 में राम/राजा*
५०)- *सूर्या-1989 में राजपाल चौहान*
५१)- *पुलिस पब्लिक-1990 में cbi इंस्पेक्टर जगमोहन प्रसाद*
५२)- *सौदागर-1991 में ठाकुर राजेश्वर सिंह*
५३)- *पुलिस और मुज़रिम-1992 में पुलिस कमिश्नर वीर बहादुर सिंह*
५४)- *इंसानियत के देवता-1993 में जेलर राणा प्रताप सिंह*
५५)- *तिरंगा-1993 में ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह*
५६)- *उल्फ़त की नई मंजिले- 1994 में राज*
५७)- *बेताज बादशाह-1994 में राजा पृथ्वीराज*
५८)- *जवाब-1995 में अश्विनी कुमार सक्सेना*
५९)- *गॉड एंड गन-1995 में साहिब बहादुर राठौर*
-----//-----//-----//-----//-----
18)- *प्रमुख डायलॉग*

*अभिनेता राज कुमार के कुछ चुनिंदा डायलॉग*

१)- *चिनॉय सेठ,जिनके घर शीशे के हो,वो दुसरो पर पत्थर नहीं फेंका करते-फ़िल्म वक्त*
२)- *लखनऊ की ऐसी कौन सी फिरदौस है जिसे हम नहीं जानते-फ़िल्म मेरे हुजूर*
३)- *रात में गलती से आपके कम्पार्टमेन्ट में आ गया था,वहाँ आपके पांव देखे,बहुत हसीन है,इन्हें जमीन पर मत उतारियेगा, मैले हो जाएंगे-आपका एक हमसफ़र-फ़िल्म पाकीज़ा*
४)- *हम अपने क़दमो की आहट से,हवा का रुख बदल देते है- फ़िल्म,बेताज बादशाह*
५)- *जानी...हम तुम्हे मारेंगे और जरूर मारेंगे,लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा-फ़िल्म,सौदागर*
६)- *इंसान पत्थर की चोट सह सकता है,लेकिन बुरी नज़र के वार से बचना मुश्किल है-फ़िल्म,पैग़ाम*
७)- *हम तुम्हे वो मौत देंगे,जो ना तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी,और ना किसी मुज़रिम ने कभी सोची होगी-फ़िल्म,तिरंगा*
८)- *जिसके दालान में चंदन का ताड होगा,वहाँ साँपो का आना, जाना लगा ही रहेगा-फ़िल्म,बेताज बादशाह*
९)- *जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है तो अफ़साने लिखे जाते है और जब दुश्मनी निभाता है तो तारीख़ बन जाती है-फ़िल्म,सौदागर*
१०)- *हम कुत्तो से बात नहीं करते- फ़िल्म,मरते दम तक*
११)- *राजा के ग़म को किराए के रोने वालों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, चिनॉय सेठ-फ़िल्म,वक्त*
१२)- *शेर को साँप,बिच्छु काटा नहीं करते,दूर ही दूर से रेंगते हुए निकल जाते है-फ़िल्म,सौदागर*
१३)- *और फिर तुमने सुना होगा तेजा कि जब सर पे बुरे दिन मंडराते है तो ज़ुबान लंबी हो जाती है-फ़िल्म,बुलंदी*
१४)- *अपना तो उसूल है,पहले मुलाक़ात,फिर बात और फिर अगर ज़रूरत पड़े तो लात-फ़िल्म,तिरंगा*
१५)- *बोटिया नोचने वाला गीदड़, गला फाड़ने से शेर नहीं बन जाता- फ़िल्म,मरते दम तक*
१६)- *हम आँखो में से सुरमा नहीं चुराते,आँखे ही चुरा लेते है-फ़िल्म, तिरंगा*
१७)- *ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं,हाथ कट जाए तो खून निकल आता है-फ़िल्म,वक्त*
१८)- *इरादा पैदा करो इरादा,इरादे से आसमान का चाँद भी इंसान के कदमों में सज़दा करता है-फ़िल्म, बुलंदी*
१९)- *ये तो शेर की गुफा है,यहाँ पर अगर तुमने करवट भी ली तो समझो मौत को बुलावा दिया- फ़िल्म,मरते दम तक*
२०)- *दादा तो सिर्फ़ दो है,एक ऊपरवाला और दूसरे हम-फ़िल्म, मरते दम तक*
-----//-----//-----//-----//-----//-----
19)-  *फ़िल्म फेयर अवार्ड्स, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, supporting actor*
१)- *दिल एक मंदिर-1963*
२)- *वक्त-1965*
-----//-----//-----//-----
20)- *फ़िल्म फेयर,सर्वश्रेष्ठ अभिनेता,अवार्ड के लिए नॉमिनेशन किंतु अवार्ड नहीं-काज़ल*
21)- *फ़िल्म फेयर अवार्ड supporting actor हेतु किंतु अवार्ड नहीं*
१)- *पैग़ाम-1959*
२)- *काज़ल-1965*
३)- *नीलकमल-1968*
-----//-----//-----//-----//-----
22)- *राजकुमार की फिल्मो से रफ़ी के गाये सदाबहार नग़मे*
            उनकी फिल्मों से उनके व अन्य के लिए गाये रफ़ी साहब में सदाबहार नग्मों की सूची पेश है।

*रफ़ी-राजकुमार के सदाबहार नगमे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
१)- *ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की नहीं-हीरराँझा में एकल*
२)- *वतन पर जो फ़िदा होगा,अमर वो नौजवां होगा-फूल बने अँगारे में एकल*
३)- *वक्त से दिन और रात,वक्त की हर शै गुलाम,वक्त का हर शै पर राज-वक्त में एकल*
४)- *छू लेने दो नाज़ुक होठो से, कुछ और नहीं बस जाम है ये- काज़ल,में एकल*
५)- *ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा-काज़ल,में एकल*
६)- *मोहब्बत के सुहाने दिन, जवानी की हसीं रातें-मर्यादा,में एकल*
७)- *जितनी लिखी थी मुकद्दर में, हम उतनी पी चुके-नई रोशनी,में एकल*
८)- *गरीबों का जीना,ये भी क्या है जीना,मेहनत ही मेहनत,पसीना ही पसीना-नई रोशनी,में एकल*
९)- *मेरी दुनिया मे तुम आयी,क्या क्या अपने साथ लिए,तन की चाँदी मन का सोना-हीरराँझा,में साथ लता*
१०)- *आजा,तुझको पुकारे,मेरा प्यार रे,आ आ जा आ आजा- नीलकमल,में एकल*
११)- *घोड़ा पिशौरी मेरा,तांगा लाहौरी मेरा,कहाँ चलोगे बाबू कहाँ चलोगे लाला,मैं हूँ-प्यार का बंधन, में एकल*
१२)- *मतवाले पियाँ ओ रे जियाँ, अरे पागल अरे पागल-मदर इंडिया, में साथ लता*
१३)- *दुख भरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे,रँग जीवन मे नया लायो रे-मदर इंडिया,में साथ मे,आशा,लता व शमशाद*
१४)- *ये पर्वतो के दायरे ये प्यार का समाँ- वासना,में साथ लता*
१५)-  *मेरी पहली आरजू का वो सलाम याद रखना-प्यार का बंधन, में साथ मे आशा*
१६)- *तारों की जुबां पर है मोहब्बत की कहानी,ऐ चाँद मुबारक़ हो तुम्हे रात सुहानी-नौशेरवाँन ए आदिल,में साथ मे लता*
१७)- *ये हसरत थी कि इस दुनिया मे बस दो काम कर जाते-नौशेरवाँन ए आदिल,में एकल*
१८)- *भूल जाएं सारे ग़म,डूब जाएं प्यार में-नौशेरवाँन ए आदिल,में साथ लता*
१९)- *किस तरह जीते है हमको भी बता दो यारों,जीने का अंदाज़ वो हमें भी सीखा दो यारों-नई रोशनी, में एकल*
२०)- *महफ़िल से उठ,जाने वालों, तुम लोगों पे क्या इल्ज़ाम,मेरे साथी,मेरे साथी,खाली बोतल खाली जाम-दूज का चांद,में एकल*
२१)- *चाँद तकता है इधर आओ कहीं छुप जाए-दूज का चाँद,में साथ लता*
२२)- *शेर का हुस्न हो,नगमे की जवानी हो-चंबल की कसम,में एकल*
२३)- *सिमटी हुई घड़ियाँ,फिर से न बिखर जाए-चम्बल की क़सम,में साथ लता*
२४)- *सुन ऐ अज़नबी,मुझे तुझसे इश्क़ नहीं,नहीं नहीं नहीं-दूज का चाँद,में एकल*
२५)- *भीगी पलकें उठा,मेरी जान ग़म न कर,दिन जुदाई के ये भी गुज़र जाएंगे-दो गुंडे,में साथ लता*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
---------------------///---------------------
भाग-2
*रफ़ी-राज कुमार के सदाबहार नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*

२६)- *मैं नशे में हूँ,मैं नशे में हूँ, लोगों ने जब से छोड़ा,मैं मज़े में हूँ-दो गुंडे,में एकल*
२७)- *कैसे बिजली चमक गयी हो कैसे,जैसे चुनरी धूल गई हो ऐसे-दो गुंडे में साथ मन्नाडे-आशा*
२८)- *लहरों में झूल के,खुशियों में फूल के-दो गुंडे,में साथ आशा*
२९)- *जाने कहाँ गई,दिल मेरा ले गई ले गई-दिल अपना और प्रीत पराई,में एकल*
३०)- *वो खुशी मिली है मुझको,के ख़ुशी से मर न जाऊँ-मेरे हुजूर,में एकल*
३१)- *उनके ख़याल आये तो आते चले गए-लाल पत्थर,में एकल*
३२)- *ग़म उठाने के लिए मैं तो जिए जाऊँगा-मेरे हुजूर,में एकल*
३३)- *रुख से ज़रा नक़ाब हटा लो, मेरे हुजूर,जलवा फिर एक बार दिखा दो,मेरे हुजूर-मेरे हुजूर,में एकल*
३५)- *क्या-क्या न सहे हमने सितम,आपकी ख़ातिर,ये जान भी जाएगी कभी आपकी ख़ातिर-मेरे हुजूर,में साथ लता*
३६)- *मेरी जान,अपने आशिक़ को सताना,किससे सीखा है-मेरे हुजूर, में साथ आशा*
३७)- *अज़ीब है दास्ताँ तेरी ऐ जिंदगी,कभी हँसा दिया रुला दिया कभी-शरारत,में एकल*
३८)- *यारों,सूरत हमारी पे मत जाना-उजाला,में साथ मुकेश*
३९)- *हमे यह क्या कर दिया ज़ालिम तेरे तड़पने ने-पँचायत,में साथ गीतादत्त*
४०)- *छुनक छुनक,ठुनक ठुनक- पँचायत,में साथ गीतादत्त*
४१)- *मिलके बैठो,जोड़ो बंधन, मिलो हो जो कभी शिकायत- पँचायत,में एकल* 
४२)- *कबीरा निर्भय राम जपे, महफ़िल में तेरी यूँ ही रहे-काज़ल,में साथ आशा*
४३)- *ज़रा सी और पिला दो भँग, ओ मेरे बम भोला-काज़ल,में साथ आशा*
४४)- *बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले- नीलकमल,में एकल*
४५)- *यूँ शरमा के न देख अदा के मक़ाम से-नीलकमल, में एकल* 
४६)- *आ मेरी आँखों की गहराई में-प्यार का बंधन में साथ आशा*
४७)- *बोझ उठा ले साथी बोझ उठा ले-प्यार का बंधन में एकल*
४८)- *संभल कर इश्क़ कर भाया- प्यार का बंधन,में साथ बलबीर*
४९)- *हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं, कोई तुझ सा,-घराना,में एकल* 
५०)- *जबसे तुम्हे देखा है आँखों मे तुम्ही तुम हो,हम भी यहीं कहते है साँसों में तुम ही तुम हो-घराना,में साथ आशा*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
--------------------------///-------------------------
भाग-3
*रफ़ी-राज कुमार के सदाबहार नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*

५१)- *जय रघुनंदन जय सियाराम- घराना,में साथ आशा*
५२)- *हो गई रे मैं तो अपने बलमा की हो गई रे-घराना,में साथ आशा*
५३)- *ना देखो हमे घूर के जादूगर सैय्या-प्यार का बंधन,में साथ आशा*
५४)- *तेरे कूँचे से तेरा दीवाना, आज दिल खो बैठा-हीर राँझा,में एकल*
५५)- *इतनी नाज़ुक न बनो,हाँ इतनी नाज़ुक न बनो-वासना,में एकल*
५६)- *दिल का लेना देना हमने छोड़ा,हम करते नहीं प्यार-मर्यादा, में साथ आशा*
५७)- *हाय होंठ है तेरे दो-हीरा मोती,में साथ दिलराज कौर*
५८)- *कुछ और नहीं-हीरा मोती,में साथ मन्नाडे*
५९)- *ओ बातों के हम बादशाह, बात करें महान-फ़रिश्ता या क़ातिल,में एकल*
६०)- *इश्क़ में तो हम जां से गुज़र जाएँगे,मौत आनी है तो आके टल जाएगी-फ़रिश्ता या क़ातिल,में साथ किशोर,उषा मंगेशकर व अनुराधा पौड़वाल*
६१)- *सुन गोरी,खोल ज़रा घूंघट का डोर-फूल बने अँगारे,में साथ आशा*
६२)- *ज़रा ज़रा सी बात में-फूल बने अँगारे,में एकल* 
६३)- *ढोल सजना ढोल जानी,मेरी गली आ तेरी मेहरबानी-मर्यादा,में साथ लता*
६४)- *पहले मिले थे सपनो में और आज सामने पाया,हाय कुर्बान जाऊँ-जिंदगी,में एकल*
६५)- *आज भगवान के चरणों मे, झुकाकर सर को,उम्र भर साथ, निभाने की कसम खाते है-जिंदगी, में साथ आशा*
६६)- *घूँघरवा मोरा छम छम बाजे, पायल की थाप पे जियाँ मेरा नाचे- जिंदगी,में साथ आशा*
६७)- *तेरी आँख का जो इशारा न होता,बिस्मिल फिर कोई हमारा न होता-नई रोशनी,में एकल*
६८)- *जाने वाले कभी नहीं आते, जाने वालों की याद आती है,दिल एक मंदिर है-दिल एक मंदिर,में साथ सुमन कल्याणपुर*
६९)- *यहाँ कोई नहीं तेरे मेरे सिवा, कहती है झूमती गाती हवा, तुम सबको छोड़ के आ जाओ आ जाओ-दिल एक मंदिर,में एकल*
७०)- *याद न जाये बीते दिनों,जाके न जाए वो दिन,फिर क्यों भुलाएं- दिल एक मंदिर,में एकल* 
७१)- *जाग दिल ए दीवाना,रुत जागी,मौसम ए प्यार की-ऊँचे लोग,में एकल*
७२)- *सुंदर हो,ऐसे तुम,जिधर चलो,एक बार,गलियों में खिले प्यार,ये इंसान क्या देवता क्या,सब को तुझसे प्यार,हरे कृष्ण बोलो हरे हरे-दिल का राजा,में एकल*
७३)- *जाओ जाओ तुम भी जाओ समझते क्या हो,अकेले भी रहके हम जी लेंगे-दिल का राजा,में एकल*
७४)- *जिनके पास हाथी घोड़ा, उनके पास दिल है थोड़ा-दिल का राजा,में साथ आशा-मन्नाडे*
७५)- *ओ राजेश्वरी,परमेश्वरी ओ बागेश्वरी-दिल का राजा,में साथ आशा*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
--------------------------///---------------------------
भाग-4
*रफ़ी-राजकुमार के सदाबहार नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*

७६)- *हिंदुस्तान की कसम,न झुकेगा सर वतन का,है हर जवान की कसम-हिंदुस्तान की कसम,में साथ मन्नाडे*
७७)- *हम सब एक साथ है- बुलंदी, में साथ आशा*
७८)- *अब रात होगी जवाँ- बुलंदी, में साथ आशा, दिलराज कौर,व अमित कुमार*
७९)- *तुम नहीं या हम नहीं,हमसे आँख मिलाये,तू क्या आँख मिलाये,तुझमे इतना दम नहीं- कर्मयोगी,में साथ किशोर-आशा*
८०)- *मैं तो छुरियों की धार पे करती हूँ प्यार,मेरी नजरें है तीर- एक से बढ़कर एक,में साथ आशा*
८१)- *मस्ती जो मेरी आँखों मे है,वो नज़ारों में नहीं-एक से बढ़कर एक, में साथ आशा*
८२)- *ये गोटेदार लहँगा,निकलूँ मैं डार के,छुरियाँ चल जाए पायल की चाल पे-धर्म कांटा,में साथ आशा*
८३)- *तेरा नाम लिया दिल थाम लिया-धर्म काँटा,में साथ आशा*
८४)- *खट खुट करती गाड़ी मेरी जाए,कोई रोक न पाए,ओ गाड़ी वाले गाड़ी धीरे हाँक रे-मदर इंडिया, में साथ शमशाद बेग़म*
८५)- *ना मैं भगवान ना मैं शैतान हूँ, दुनिया जो चाहे समझे,मैं तो इंसान हूँ-मदर इंडिया,में एकल*
८६)- *दुनिया छूटे यार न छूटे,ऐसी हमारी यारी है-धर्म काँटा,में साथ भूपिंदर*
८७)- *कहाँ है हम आज,इज़ाजत हो तो हम आये- पैग़ाम,में साथ आशा*
८८)- *कैसे मनाये दिवाली हम लाला,अपना तो बारा महीने दिवाला-पैग़ाम,में एकल* 
८९)- *सुनो रे भैय्या,हम लाये है एक ख़बर मस्तानी, किसी ज़ालिम की मरने वाली है आज नानी- पैग़ाम,में एकल*
९०)- *बदला सारा ज़माना रे भैया बदला सारा ज़माना -पैग़ाम,में साथ आशा*
९१)- *बिरज में होरी खेलत नंदलाल,ग्वाल ग्वाल,रँग डारे- गोदान,में एकल*
९२)- *पिपरा के पतवा सरीखे डोले मनवा,के जियरा में उठत हिलोर- गोदान,में एकल*
९३)- *गोरे गोरे गुलाबी गाल रे,हुए मारे शाम के लाल रे-माया बाज़ार,में साथ आशा*
९४)- *हर फूल में मस्ती है,रंगीन है मौसम-माया बाज़ार,में साथ आशा*
९५)- *अँखियों में समाए हो-माया बाजार,में साथ आशा*
९६)- *अपनी बाहों पर है तुझको क्यों गुमान,चंद दिनों का है यहाँ तू मेहमान-माया बाज़ार,में एकल* 
९७)- *जय कन्हैयालाल की,हाथी घोड़ा पालकी,बोलो जय कन्हैया लाल की-नीलमणि,में साथ सुमन कल्याणपुर*
९८)- *सुना सुना लागे बिरज का धाम,गोपाल को छोड़ गए बलराम- नीलमणि,में एकल*
९९)- *मेरी हिरनी जैसी चाल,मेरे घुँघर वाले बाल-जेलर,में साथ आशा*
१००)- *चलो दिलदार चलो चाँद के पार चलो,हम है तैयार चलो-जेलर, में साथ आशा*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
--------------------------///---------------------
भाग-5
*रफ़ी-राज कुमार के सदाबहार नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
१०१)- *मुझी में छुपकर मुझी से दूर,मालिक ये कैसी जँजीर ओ मालिक ये कैसी तकदीर-जेलर,में साथ आशा*
१०२)- *रुन झुन झुन पायल झनके -माया मछिन्दर,में साथ लता*
१०३)- *मेरे गोरे गोरे गाल,मेरे काले काले बाल-दुल्हन,में  साथ शमशाद बेग़म*
१०४)- *आज यहाँ क्यों अँधकार है-माया मछिन्दर,में एकल*
१०५)- *ले लो मुनिराम और भिंडी माल का,माल सस्ते में-दुल्हन,में एकल* 
१०६)- *दिल हम तो हारे,तुम कहो प्यारे-अर्धांगनी,में साथ गीतादत्त*
१०७)- *तूने जो इधर देखा,हाय मैंने उधर देखा- अर्धांगनी,में साथ गीतादत्त*
१०८)- *कल सजना मिलना यहाँ- अर्धांगनी,में साथ गीतादत्त,में साथ गीतादत्त*
१०९)- *रतन है दो अनमोल हमारे- कृष्ण सुदामा,में साथ मधुबाला जवेरी*
११०)- *श्याम की याद में,सुदामा, दर दर भटके-कृष्ण सुदामा,में साथ मधुबाला जवेरी*
-- *संकलन से-संतोष कुमार मस्के* --
---------------------///---------------------


No comments:

Post a Comment