Monday, October 25, 2021

साहिर1

विनम्र श्रद्धांजलि 💐💐💐💐💐

साहिर लुधियानवी का असली नाम अब्दुल हयी साहिर है। उनका जन्म 8 मार्च 1921 को लुधियाना के एक जागीरदार घराने में हुआ था। साहिर लुधियानवी का इंतकाल 25 अक्टूबर 1980 को हुआ। हालांकि इनके पिता बहुत धनी थे पर माता-पिता में अलगाव होने के कारण उन्हें माता के साथ रहना पड़ा और गरीबी में गुज़र करना पड़ा। साहिर की शिक्षा लुधियाना के ख़ालसा हाई स्कूल में हुई। सन् 1939 में जब वे गवर्मेंट कालेज के विद्यार्थी थे तब अमृता प्रीतम से उनका प्रेम हुआ जो कि असफल रहा। कॉलेज़ के दिनों में वे अपने शेरों के लिए मशहूर हो गए थे और अमृता इनकी प्रशंसक बनी लेकिन अमृता के घर वालों को ये रास नहीं आया क्योंकि एक तो साहिर मुस्लिम थे और दूसरे गरीब। बाद में अमृता के पिता के कहने पर उन्हें कालेज से निकाल दिया गया। जीविका चलाने के लिये उन्होंने तरह तरह की छोटी-मोटी नौकरियाँ कीं।
साहिर लुधियानवी की असीम शख्सियत को उनके कलम की नोक के एक तोहफे पर समेटना कुछ ऐसा होगा कि जैसे आसमां को एक डिब्बे में बंद करने की जद्दोजेहद। पर जैसे आसमान का सिमटा हुआ अक्स भी उसके फैलाव पर असमंजस पैदा करता है, वैसे ही साहिर का एक गीत, उनकी एक नज़्म, उनकी शख्सियत की रूमानियत, उसकी व्यवहारिकता, उनकी हंसी, उनके रंज और उनके व्यक्तिगत गुरूर को एक ही झटके में बयां कर देता है। साहिर दुनियावी एहसास के जीते जागते आईना थे। 08 मार्च, 1921 की पैदाइश, साहिर लुधियानवी का असल नाम था, अब्दुल हयी। एक कठिन पिता और एक जुझारू और ममतामयी माँ के बीच झूलते, साहिर के कठिन बचपन ने जो कुछ देखा, जो कुछ समझा, उन एहसासों ने उनके ख्वाबों, उनकी कलम, उनकी रूह और उनके इश्क पर जबरदस्त असर डाला। आजा़दी के परवाने बन कर, हिन्दुस्तानियों के दिलों की कड़वाहट को कागज़ पर उतारने वाले साहिर ने, देश के बंटवारे और इश्क ओ रूमानियत के कई पहलुओं को तीर की तरह इस्तेमाल कर, लोगों के एहसासों पर सीधा-सीधा वार किया। और यह वार कविता और शायरी की दुनिया से लेकर फिल्मी गीतों के उनके सफर तक यूं ही धारदार बना रहा।

No comments:

Post a Comment