#सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा
आज 22 अक्टूबर को महान सिंधी संगीत की गायिका स्वर्गीय भगवंती नवानी की पुण्य तिथि है पुण्य तिथि पर शत शत नमन
आज सिंधी संगीत के महान गायिका जिसे सिंधी संगीत की दुनिया में सिंधी लता मंगेशकर भी कहा जाता था लता मंगेशकर की तरह मधुर आवाज वाली गायिका स्वर्गीय भगवंती नवानी कि आज पुण्य तिथि है स्वर्गीय भगवान जी नवानी ने सिंधी लोक संगीत सिंधी कला की जो सेवा की है वह सिंधी समाज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा 1947 में विभाजन के पश्चात देश का सिंधी समाज विभिन्न समस्याओं से अपने को पुनर्स्थापना के कार्य में जूझ रहा था मायूस था उसी समय प्रसिद्ध साहित्यकार गोविंद माली ने कलाकार मंडल की स्थापना कर सिंधी लोक संगीत के माध्यम से पूरे देश में प्रसिद्ध गायिका स्वर्गीय भगवंती नवानी के साथ 3000 स्टेज शो की है और और सिंधी संगीत के माध्यम से सिंधी समाज की मायूसी दूर की उनमें उत्साह का संचार किया 1947 में विभाजन के पश्चात सिंध पाकिस्तान में सिंधी समाज अपना सब कुछ धन दौलत छोड़कर विभाजित भारत में आ गया और विभिन्न प्रांतों में बस गया परंतु सब कुछ छोड़ने के बाद भी अपनी संस्कृति कला साहित्य अपने साथ ले आया स्वर्गीय भगवंती नवानी ने देशभर में घूम कर स्टेज शो के माध्यम से सिंधी संस्कृति कला लोकगीतों के स्टेज शो देकर देश में सिंधी संस्कृति को जीवित रखने में उसके विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की सिंधी फिल्मों में पार्श्व
गायन के माध्यम से अपनी मीठी आवाज देकर सिंधी गीतों को गाया सिंधी सिंधु जे किनारे फिल्म मैं स्वयं अभिनय करके मुख्य अभिनेत्री का रोल अदा करते हुए फिल्म के के माध्यम से देश में सिंधियत को जीवित रखने में उसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपना संपूर्ण जीवन सिंधी लोक कला संस्कृति लोकगीतों के प्रति समर्पित कर दिया भारत के कोने कोने में छोटे-छोटे कस्बों में नगरों में घूम घूम कर सिंधी गीतों के माध्यम से निस्वार्थ भावना से स्टेज शो के माध्यम से अपने मधुर मधुर आवाज से सिंधी लोकगीत सिंधी गीत गाकर सिंधी समाज में नई पीढ़ी को सिंधी लोक कला संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती थी इंदौर में प्रतिवर्ष मेरे पिताश्री स्वर्गीय डॉ कमल सचदेव जी के प्रयासों से अखिल भारतीय सिंधी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिवर्ष इंदौर आती थी और दो दिवसीय स्टेज शो के माध्यम से सिंधी लोकगीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत करती थी आज ऐसे महान कलाकार की पुण्यतिथि पर स्वर्गीय भगवंती नवानी को सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव संपादक अशोक सचदेव मुंबई ब्यूरो चीफ रोहित एम भाग नारी द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और शत शत नमन किया है भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं
No comments:
Post a Comment