*तारवानी एंड एसोसिएट्स की 24वी वार्षिक सभा डान्स अवार्डस जोश एवं मोटिवेशन से सराबोर*
रायपुर। तारवानी एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 24 वी वार्षिक सभा होटल आई- स्टे में संपन्न हुई कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के प्रमुख सीए चेतन तारवानी जी एवं अन्य मुख्य सदस्यों ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। आगे कार्यक्रम में ऑफिस के सदस्यों को अवार्ड और टाइटल दिए गए। इसी बीच कार्यक्रम में मनोरंजन बना रहे इस हेतु एंकर के द्वारा बीच-बीच में फुल मस्ती के साथ मजेदार ड्रामा किया गया इसके साथ ही ऑफिस के स्टाफ के द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गई जिसमें लड़कों द्वारा वह लड़कियों द्वारा ग्रुप डांस किया गया।
साथ ही अवॉर्ड्स भी दिए गए जिसमें
बेस्ट स्पीकर- सुरक्षा ताररवानी , बेस्ट चेयरमैन रोशनी वैद्य , बेस्ट लीडरशीप सीए सिद्धांत मखीजा , बेस्ट आर्टिकल 2020-21 हेतु चेतन हसीजा व 2021-22 हेतु गरिमा नायक तथा हर्ष रिजवानी , बेस्ट स्टाफ सुमन पाहुजा , बेस्ट ट्रबल शूटर जयंत सोनी , बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड स्टाफ में सुमन पाहुजा , आर्टिकल में तन्मय अग्रवाल एवं एडमिन में राजेश निर्वान को दिया गया।सीए भावना अजवानी को मिस एवनिंग एवं सीए दिनेश तारवानी को मिस्टर एवनिंग से नवाज़ा गया ।
वितीय वर्ष 2022-23 हेतु ASM नेता के रूप में तन्मय अग्रवाल को चुन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीनियर पार्ट्नर चेतन तारवानी ने अपने उदबोधन में कहा हर कर्मचारी काम को खुद मालिक समझ कर करे तों आत्मसंतुष्टि के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए सिद्धांत मखीजा , सीए भावना अजवानी, सीए दिनेश तारवानी, सुरक्षा तारवानी, मनीषा तारवानी, सुमन पाहुजा,रोशनी वैद्य, सीए कोमल बृजवानी, सीए सुमीत आहूजा एवं मनीष तोलानी रूपाली सोनी,महक मंगलानी, सोनाली वाधवानी, नीरल पटेल, शिवांगी तिवारी, सिद्धार्थ गुप्ता, श्रीजन गुप्ता,सागर आहूजा, चेतन हसीजा, निधि अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, हर्ष रिजवानी, जयंत सोनी,मुकेश माखीजा, नंदनी पठारी,सोनम यादव, राजेश निर्वान, बिट्टू, लक्की पठारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment