Sunday, December 12, 2021

नदिया के पार

'नदिया के पार' की गुंजा यानी साधना सिंह इस फिल्म से काफी पॉपुलर हो गई थीं. यूपी के छोटे से गांव के परिवेश पर बनी यह फिल्म दृश्यों के हिसाब से बेशक साधारण लगे, लेकिन लोगों के दिलों में इसने गहरी जगह बनाई थी. इस फिल्म की हीरोइन साधना सिंह ने यह सोचा भी नहीं था कि वह कभी हीरोइन बनेंगी, लेकिन बहन के साथ एक फिल्म की शूटिंग देखने के लिए गई साधना सिंह पर सूरज बड़जात्या की नजर पड़ी और वह इस फिल्म की हीरोइन चुन ली गईं. साधना सिंह खुद भी कानपुर के एक छोटे से गांव नोनहा नरसिंह की रहना वाली हैं. उनकी मासूमियत के लोग इस कदर दीवाने हुए कि आज भी लोगों के जहन में वह मौजूद हैं.
यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साधना जहां भी जातीं लोग उन्हें गुंजा कहकर पुकारते. शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लोग उनसे मिलने के लिए भीड़ लगा लेते थे. उनके लिए दीवानगी इस कदर थी कि लोगों ने अपनी बेटियों का नाम ही गुंजा रखना शुरू कर दिया था. 
'नदिया के पार' की शूटिंग जौनपुर एक गांव में हुई थी. कहा जाता है कि जब इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी तो उस गांव के लोग रोने लगे थे. गांव में शूटिंग के दौरान गुंजा और गांव वालों के बीच एक आत्मीय रिश्ता बन गया था. यह फिल्म 1 जनवरी 1982 को रिलीज हुई थी.

🌺🌺ये फिल्म प्रसिद्ध लेखक केशव प्रसाद जी के हिन्दी उपन्यास.. कोहबर की शर्त पर आधारित है.. 

जब ये फिल्म आई थी हम इस दुनिया में आए भी नहीं थे.. 
लेकिन हमने हमारी माॅं के साथ बहुत बार देखा हुआ है.. 
 माँ तो बचपन में ही 2__3 बार इस फिल्म को देख चुकी थीं.. शादी के बाद जब कभी माॅं अपने मायके में होती और ये फिल्म टीवी में आ रहा होता तो हमारे छोटे मामा जी माँ को बुलवाते.. सपरिवार देखते तो हम भी देख लेते माँ का साथ बचपन में कभी नहीं छोड़ा हमनें.. 
आज भी इस फिल्म का क्रेज हमारी माॅं के दिल में कम नहीं हुआ है. जब भी कभी टीवी पर ये फिल्म आती है माॅं पुरे मन से देखती हैं
इसमें का एक गाना माँ अक्सर गुनगुनाती हैं.. 

कौन दिशा में लेके चला रे बटुहिया ये ठहर ठहर ये सुहानी सी डगर. जरा देखन दे.. देखन दे..

मन भरमाए नैना बांधे ये डगरिया
मन भरमाए नैना बांधे ये डगरिया.
कहीं गए जो ठहर दिन जाएगा गुजर.
गाड़ी हांकन दे. हांकन दे... 

आज हमनें गुगल से काॅपी किया है जहाँ से फूल हैं वहाँ से हमनें लिखा है.. बाकी ऊपर का काॅपी है.. 

🙏🙏🙏🙏❤❤🥀🥀💐💐🌺🌺🌼🌼

No comments:

Post a Comment